आज के टीन एजर्स की लाइफ स्टाइल और कौन्फिडेंस देखकर अच्छेअच्छों को
कौम्प्लेक्स हो जाता है. हाथ में हाइटेक गैजेट, गेम्स और व्हाटस अप डूड बोलते ये
टीन एजर्स अब मम्मा ब्वाएज नहीं रहे. वे तो गर्लफेंड के साथ मूवी, शोपिंग मौल और रेस्तरां में मीटिंग करते हैं. कुछ अल्ट्रा
मौडर्न टीन एजर्स तो पब्स, बार डिस्को में भी जाने से गुरेज नहीं करते हैं. मतलब यह है
कि टीन एजर्स अपना ज्यादा से ज्यादा समय पार्टी में बिताना पसंद करते है. फिर चाहे
वो न्यू इयर पार्टी हो, नाइट पार्टी, फेयरवेल, क्रिसमस, इग्जाम खत्म होने की खुशी में पार्टी हो या कोई और.
फिर अगर बात बर्थ डे पार्टी हो तो सोने पे सुहागा. रात के 12 बजते ही बर्थ विश करने का सिलसिला चालू हो जाता है. अपनी बर्थ
पार्टी को खास अंदाज में मनाने के लिए टीन एजर्स स्पेश ल तैयारियां करते है. आइए
जानते हैं कि टीन एजर्स अपने बर्थडे का टशन किस धमाकेदार अंदाज में दिखाते हैं और
पार्टी की प्लानिंग कैसे करते हैं.
बर्थ डे डेस्टिनेशन
अब वो दिन गए जब टीन एजर्स घर में मम्मीपापा का आषीर्वाद लेकर जन्म दिन सादगी
से मना लेते थे. अब तो गिफट ऐक्सचेंज कर सबके मुंह पर केक लगाकर मस्ती करते है. शोपिंग करते हैं. फूड कोर्ट में खाना खाते है. रेस्तरां,
बैंक्वेट हौल,
फन कोर्ट में
पार्टी की बुकिंग करते हैं.
शहरों में मौल्स में फूड कोर्ट, फनकोर्ट, रेस्तरां, डिस्क में स्पेशल बर्थ डे पैकेज उपलब्ध कराए जाते
हैं. कुछ टीन एजर्स अपने बडों की मदद से रेस्तरां या बैंक्वेट हौल में पार्टी
प्लान करते है. यहां पहले से ही बुकिंग करानी पड़ती है. बुकिंग के बाद पार्टी की
सारी जिम्मेदारी इन्हीं की होती है. सजावट से लेकर खानेपीने के इंतजाम जैसे केक,
स्नैक्स, लंच या डिनर सब. एक
ठीकठाक रेस्तरां में 10 से 15 लोगों के लिए 5 से 8000 रुपए का खर्च आ जाता है. जबकि बैंक्वेट हौल में यह
खर्च ज्यादा होता है.
अगर बात फूड कोर्ट की करें तो यहां बाकायादा जन्मदिन की पार्टी के लिए विषेश
पैकेज होते हैं. बस अपने दोस्तों की संख्या के मुताबिक पैकेज लेकर पार्टी प्लान
करनी है. अमूमन 3000 से 5000 के बीच एक 10 लोगों का अच्छा पैकेेज मिल जाता है. जिसमे खाना और केक दोनों उपलब्ध होता है.
आपकी टेबल बुक हो जाती हैं. वहीं फन कोर्ट में थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च कर थोड़ी
मस्ती भी कर सकते हैं. वहां तरह तरह के गेम्स और फन के कई औप्षन मौज्ूाद होते हैं.
कुछ टीन एजर्स रेस्तरां मंें भी पार्टी के लिए बुकिंग करते हैं. वहां भी दोस्तों
के साथ मनपंसद खाने के साथ पार्टी इंज्वाए की जा सकती है.
कुछ टीन एजर्स डिस्क में पार्टी करना पंसद करते हैं. इसके लिए शहरों के मौल्स
के अलावा अन्य डिस्क में कुछ दिन पहले जाकर उपलब्धता चेक करनी होती है. अगर बुकिंग
मिल जाए तो वहां केक काटने के अलावा डिस्क पर टीन एजर्स नाच गाकर मस्ती भरी पार्टी
कर सकते हैं. लगभग 20 से 25 हजार रुपए में 40 से 50 लोगों की पार्टी और्गेनाइज हो जाती है. हालांकि कुछ डिस्क में तो सिर्फ एडल्ट
ही अलाउड होते हैं.
अगर पैसा ज्यादा नहीं खर्च करना चाहते तो पार्टी सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा
विकल्प अपना घर होता है. अपने घर में कमरों या रूफ पर भी पार्टी और्गेनाइज की जा
सकती है. बाजार से सजावट की ऐसेसीरीज और बैलून लाकर खूबसूरती से सजाकर न सिर्फ
सीमित बजट में अच्छी पार्टी की जा सकती है
बल्कि फुलटू मस्ती के लिए काफी स्पेस मिलता है. घर में पार्टी मनाने के कई और भी
फायदे हैं. पहला इसमें कम खर्च होता है और दूसरा टाइम लिमिट नहीं होती. जब तक चाहो
पार्टी करो. घर की पार्टी में फैमिली मेंबर भी शरीक हो सकते हैं.
फिर भी यदि बर्थडे पार्टी घर से दूर कहीं मनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसका
स्थान निर्धारित कर लें. इस बात को सुनिश्चित बनाएं कि हर आमंत्रित मेहमान मित्र
का नाम लिख लिया जाए ताकि उन्हें तय जगह पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.
थीम बेस्ड पार्टी
टीन एजर्स में आजकल थीम बेस्ड पार्टी का क्रेज ज्यादा दिख रहा है. अगर कई
बुंकिग पार्टी कर रहे हैं तो वहां की थीम फिक्स्ड होती हैं लेकिन अगर घर में
पार्टी प्लान कर रहे हैं तो अपने मनमुताबिक थीम पार्टी की जा सकती है. फिल्मी
ड्रेस कोड थीम रख सकते हैं. इसमें अपने फेवरेट हीरो के कास्टयूम पहनने पड़ते
हैं.कुछ टीन एजर्स लडके और लडकियों को अलग अलग ड्रेस कोड देते हैं. गेम थीम पार्टी
का भी अलग ही मजा है. तम्बोला, म्यूजिकल चेयर जैसे मस्ती भरे खेलों की थीम से पार्टी का
मजा दोगुना हो जाता है. ढेर सारी मस्ती तो करते ही हैं साथ ही जो भी गेम्स में
जीतता है उसे गिफट भी मिलते हैं. इसके अलावा क्राफ्ट प्रोजैक्ट्स, बाऊंस रूम किराए पर लेने
तथा क्लाऊन जैसे थीम्स के विकल्प चुन सकते हैं.
केक हो खास
बिना केक के बर्थडे पार्टी संभव ही नहीं होती. जब तक केक न कट जाए पार्टी
अधूरी ही रहती है. आजकल के टीएजर्स ऐसावैसा केक नहीं बल्कि स्टाइलिश और डिजाइन षेप वाले केक काटना पसंद करते हैं. आप
चाहें तो केक कुछ दिन पहले ही और्डर कर सकते हैं. 250 से 1000 रुपए में अच्छा से अच्छा केक
मिल जाता है. कई बार इमरजेंसी में पार्टी प्लान करनी पड़ती है, जिससे केक खरीदने का समय
नहीं मिल पाता, ऐसे में पिज्जा की तरह कई जगहों पर केक और्डर पर मंगाने की सुविधाएं हैं.
आजकल बटर स्कौच, चोको चिप, ब्लैक फोरेस्ट, स्ट्रोबेरी फ्रेश ड्राय फ्रूट, व्हाइट चैकलेट, कौफी केक, मार्बल केक और फ्रूट केक डिमांड में हैं. कई टीन
एजर्स स्वाद से ज्यादा आकर्षक षेप को तवज्जो देते हैं. वे स्पाइडर मैन, बार्बी, बुक्स, गिटार, मिकी माउस, टेडी बियर के अलावा बर्थ
डे ब्वाय की तसवीर वाला स्पेश ल केक खासे डिमांड में रहते हैं. ये आम आम केक की
तुलना में महंगे होते हैं. अगर केक घर पर बनाना जाानते हैं और भी अच्छा है.
खयाल रखें पार्टी मैनर्स का
टीन एजर्स को सिर्फ पार्टी करना ही नहीं बल्कि पार्टी के तौर तरीकों को भी
स्मार्ट तरीके से फौलो करना चाहिए. पार्टी में मस्त होकर अपने बडीज को नहीं भूलना
चाहिए. बडे़ ही इनोवेटिव स्टाइल से दोस्तों का अपनी पार्टी में इनवाइट कर सभी को
आने के लिए थैंक्स बोलना चाहिए और लौटते वक्त रिटर्न गिफ्ट भी देना पार्टी मैनर्स
का अहम हिस्सा है. अगर पार्टी में किसी ड्रेसकोड की तैयारी है उसकी जानकारी पहले
से ही सबको मैसेज कर दी जानी चाहिए. जरूरी नहीं है कि हर दोस्त गिफट लेकर पार्टी
में आए. बिना गिफट वाले दोस्तों के साथ भी जोश से मिला चाहिए. गिफट लाने का प्रैशर नहीं डाला
जाना चाहिए. डांस के दौरान सबके फेवरेट गानों को प्ले करना दोस्तों को खुश करता है. ऐसे ही कुछ मैनर्स होते हैं जो सभी टीन
एजर्स अपने बर्थडे पार्टी के दौरान फौलो करने चाहिए.
सीमित बजट में फन
पार्टी का मजा जरूरी नहीं है तभी आए जब आप ढेर सारा पैसा खर्च करें. सीमित बजट
में बेहतरीन बर्थ डे पार्टी मनाई जा सकती है. जरूरी है तो बस दोस्तों और फैमिली
मेंबर की सलाह लेना. कोषिश करें कि घर में
ही पार्टी और्गेनाइज हो. जरूरी नहीं है कि पार्टी में ढेर सारे दोस्त आए. सिर्फ
खास दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के काफी बचत होगी. बिना वजह का दिखावा कर
अतिरिक्त खाना या अन्य कोई चीज बरबाद न करें. बहुत मंहगे रिटर्न गिफट देना जरूरी
नहीं है. ऐसे कुछ स्मार्ट तरीकों को अपना कर सीमित बजट में अच्छी बर्थ डे पार्टी
सेलिब्रेट की जा सकती है.
इस तरह से आप सभी टीन एजर्स अपनी बर्थ डे पार्टी को जरा हटकर, यादगार और कंपलीट फिनिश दे सकते हैं. तो आप भी तैयार हो जाइए एक मजेदार
बर्थडे टीन एजर्स पार्टी के लिए जो लंबे समय तक सभी दोस्तों को याद रहे. तो फिर
...... नेक्सट बर्थ डे टीन कौन है ?
जरा गौर करें
- पार्टी में ड्रिंक, स्मोंकिंग या किसी भी तरह का नषा न करें
- ऐसी जगह पार्टी का प्लान करें जो घर से बहुत दूर न हो
- बहुत देर तक हुड़दंग न करें
- ऐडवेंचर के चक्कर में खुद को चोट न पहुंचाएं
- पार्टी में अजनबियों को न षामिल करें
- दिखावे के नाम पर बहुत ज्यादा पैसे न उड़ाएं
- पार्टी कहीं भी करें पर मातापिता को जानकारी होनी चाहिए
- चलती गाड़ी में हंगामा न करें
- दोस्तों में बहसबाजी और लड़ाई झगड़ा न करें
- दोस्तों को चिढाना या छेड़खानी न करें
No comments:
Post a Comment