आंखों ही आंखों में इशारा होता है फिर रूठनेमनाने का सिलसिला षुरू होता और फिर
दिल की बीत जुंबा पा लाने का वक्त आता है. तब बारी आती है अपने दिल के सबसे करीब शख्स
को हमेषा हमेषा के लिए अपना बनाने का. यानी उसे प्रपोज करने का. अक्सर पहली
मुलाकात में आंखे ही जुबां बनकर दिल का काम कर देती हैं पर जब उसे अपना जीवन साथी
बनाने की बारी आती है तब तो जरूरत होती है एक एक ऐसे यादगार प्रपोजल की जिससे न
सिर्फ बात बन जाए बल्कि ताउम्र दोनों को उस खूबसूरत प्रपोजल की यादें प्रम के
कच्चो धागे से जोडें रखें. लेकिन यह इतना आसान नहीं है. प्यार करना भले ही आसान
लगे पर प्यार का इजहार करना यानी प्रपोज
करमे तक्च अच्छे अच्छे लडखडा जाते हैं. कई लोग तो प्रपोज करने की कला को ही नहंी
समझते. नहीं तो बनी बनाई बात के बिगडने का अंदेशा बना रहता है.
इसलिए बेस्ट प्रपोजल ही आपको अपी प्रेयसी का जीवन भर का साथ देता है. एक
पे्रमी ने जब अपनी प्रेमिका को अपने पैर की हड्डी से बनी रिंग पहनाकर प्रपोज किया
तो उसकी प्रेमिका उाके प्रपोज करने के अंदाज वर कुछ इस करद फिदा हुई कि उसने उसे
फौरन खुषी खुषी अपना हाथ दे दिया. माइक पेरेत भारत में एक दुर्घटना में अपना पैर गंवा
बैठे और फिर उन्होंने अपने पिंडली की हड्डी से एक रिंग तैयार कराई. एक रात डिनर के
दौरान जब माइक ने मेलिटा को यह रिंग सौंपी तो वह प्रोपोज करने के इस तरीके से खिल
उठीं. कुछ ऐसा ही षानदार और यूनीक तरीका अपनाकर ही प्रपोजल को सफल बनाया जा सकता
है.
यह सच है कि किसी से प्यार होने पर आपकी जिंदगी के मायने ही बदल जाते हैं.
अपने आप में एक आत्मविश्वास पैदा होता है. पर जब प्रपोज करने की बात आती है
तो अक्सर लेाग गलती कर बैठते हैं. हम आपको
बताते हैं कि कैसे अपनी गर्लफ्रेंड को खूबसूरत और यादगार प्रपोजल से हमेषा के लिए
अपने दिल के करीब किया जा सकता है.
सस्ती नहीं स्पेशल रिंग
प्रपोजल के दौरान ज्यादातर युवा एक ही गलती करते हैं और वो है रिंग यानी
अंगूठी का चुनाव. एक यही रस्म होती है जो आपकी प्रयेसी को प्रपोजल के दौश्रान सबसे
ज्यादा भाती है. जब आप उसकी खूबसूरत उुगलियों में एक प्यारी और स्पेशल रिंग डालकर
उसे अपना बनाने के लिए प्रपोज करते है। उसी वक्त वो अपनी उंगली के साथ आपना हाथ
आपके हाथों में हमेषा के लिए दे देती है. इसलिए सही रिंग का सेलेक्षन बहुत
इंर्पोटेंट रोल प्ले करता है. अक्सर लोग या तो बहुत सस्ती रिंग से प्रपोज करते हैं या फिर वे महंगी रिंग तो खरीद लेते हैं पर
उसका डिजायन उनके मनमाफिक नहीं ले पाते. जबकि लडकियां ज्वैलरी के मामले में बहुत
चूजी होती हैं इसलिए रिंग के माामले आप किसी नजदीकी महिला मित्र या किसी औश्र की
मदद ले सकते हैं.
राइट टाइम और मैनर्स
अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते समय यह जानना बहुत जरूरी है कि वो भी इसके लिए
मानसिक रूप से तैयार है या नहीं. अगर नहीं तो फिर सही समय का इंतजार करें नहीं तो
बनी बनाई बात बिगड भी सकती है. अपने लव को प्रपोज करते समय अपनी आवाज को कंट्रोल
में रखें. जोश में आकर जोर-जोर से न बोलने लगें और न ही इतना धीमे बात करें कि
आपके पार्टनर को ही सुनाई न दे.
क्रिएटिव अल्फाज और तरीके
याद रखे कि आपका यह प्रपोजल आप दोनो
ंकी जिंदगी की षुरुआत का बेहतद अहम पहले है. यही पल आपको ताउम्र एक दूसरे के करीब
रखता है इसलिए इस पल को जितना ज्यादा यादगार बना सकें उतना अच्छा. इसके लिए थोडा
क्रिएटिव होकर कोई प्यार सी गजल, कविता, तोहफा, पार्टी या क्रिएटिव सरप्राइजिंग प्रपोजल के जरिए अपने प्यार
को अपना बनाया जा सकता है.
रिजेक्शन से डरें नहीं
आम तौर पर हम अपने लव से प्यार तो कर
लेते हैं उसके साथ वक्त भी बिता लेते हैं पर जब प्रपोज करने का समय आता है तो
जुबां पर ताला लग जाता है. इसकी कइ्र वजहें होती हैं जिसमें कोई नर्वस हो जाता है
तो कोई झिझकने लगता है औश्र किसी को प्रपोजल के रिजेक्ट होने का भय सताता है. इसलिए जब भी आप तय कर लें कि अग प्रपोज करना है
पेरे आत्मविष्वास के साथ उसे प्रपोज करें. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इस
समस्या से निजात पाने के लिए झिझक को तोड़ना जरूरी है. रजौरी गार्डन की मुक्ता कहती हैं कि आज मेरी
मेरी शादी को 15 साल होने वाले हैं. मैं और मेरे पति कौलेज के जमाने से ही एक दूसरे से प्रेम
करते थे पर इन्होंने मुझे प्रोपोज किया था तो वह सामने खड़े होकर बोलने की हिम्मत
नहीं जुटा पाए. बाद में उन्होंने मुझे प्रेम पत्र लिख कर प्रोपोज किया. खैर
यहां तो मुक्ता थीं जो मान गईं पर कई ये
झिझक आपे से आपका सबसे प्यारा साथ्ी दूर कर देती है.
रहें कान्फीडेंट और फ्रेश
अगर आप कहीं दूर ले जाकर प्रपोज करना चाह रहे हों तो जाने से पहले सबसे पहली
बात ध्यान में रखें कि आप ज्यादा थके हुए न हों. इससे बचने के लिए भरपूर नींद लें.
यदि कहीं लांग ड्राइव पर जा रहे हैं तो पूरी तरह से पैक होकर जाएं. ध्यान रखें कि
ज्यादा लंबी दूरी तक ड्राइव न करना पड़े नहीं तो आप थक जाएंगे. जहां तक हो सके
कपड़ों के चयन में सावधानी बरतें. ऐसा कुछ न पहनें जिससे आपको परेशानी हो, न ही ऐसा कुछ पहनें
जिससे आपको शर्मिदगी उठानी पड़े. साथ ही कपड़ों के रंग का चयन करते समय ये ध्यान
रखें कि आपके पार्टनर को कौनसा रंग पसंद है. निश्चित ही ये बहुत छोटी सी बात है
लेकिन इसे आप खुद ही महसूस करेंगे, जब उनका पसंदीदा रंग पहनकर उनसे मिलेंगे. फिर सही मूड और
जगह देखकर आप प्यार से उसे प्रपोज कर सकते हैं.
जो न हो उनको पसंद
प्रेमिका को प्रपोज करने से पहले अपने लव की पसंद के बारे में जानना बहुत ही
जरुरी है. इससे संबंध मजबूत होते हैं और एकदूसरे को समझने में भी मदद मिलती है.
इसलिए जब भी आप अपने लव को प्रपोज करें
उनका पसंदीदा रंग, पसंदीदा फूल, उन्हें आपसे क्या सुनना पसंद है, पसंदीदा गीत,पसंदीदा रेस्टोरेंट, भोजन, आइसक्रीम, स्नेक्स, चॉकलेट, उनका शौक, ऐसा पसंदीदा स्थान जहां वो एकांत
में समय बिताना चाहती हों, मनपसंद परफ्यूम और मेकअप ब्रांड, सैर-सपाटा के लिए मनपसंद जगह,
मनपसंद ड्रेस आदि
के बारे में जानकर उसी हिसाब से प्रपोज करें.यदि आपकी गर्लफ्रेंड को रोमांच भरे
खेल पसंद हैं तो रौक क्लाइंबिंग के बाद पहाड़ी के सबसे ऊपरी चोटी पर पहुंच कर उसे
वहीं से प्रपोजकर सकते हैं. अगर उसे पानी पसंद है तो समुद्र की गहराई में मछलियों
के बीच प्रपोज करना उसे लुभा सकता है पर अगर उसे पानी पसंद नहीं है तो फिर ये
आइडिया उल्टा भी पड सकता है. इसलिए जरूरी है कि जब भी आप अपनी प्रेमिका को प्रपोज
कर रहे हों तो उसके बारे में पूरी तरह से समझ जरूर लें.
सही लोकेशन है जरूरी
प्रपोज करने की जगह चुनते वक्त बहुत जरूरी है कि ऐसी जगह चुना जाए जां आपके
पार्टनर के मुताबिक सही हो. नहीं तो बात गिड भी सकती है. इसलिए स्थान का विशेश ध्यान रखना बेहद जरूरी है. किसी
भी ऐसी जगह न जाएं जो वीरान हो और न ही किसी ऐसे सार्वजनिक स्थल का चयन करें,
जहां परिवार के
लोग आते हों क्योंकि इससे बार-बार उनकी नजरें तो आपको भेदेंगी ही आप भी उनकी उसे सही तरह से प्रपोज नहीं कर पाएंगे.
यादगार तोहफा
उपहार वो जरिया हैं जिनसे आप अपने प्यार को और भी अच्छी तरह से जता सकते हैं.
अगर आन अपने लव को प्रोज कर रहे हैं तो कोई ऐसा खूबसूरत तोहफा देस कते हैं उसके
दिल के सबसे करीब हो बस बात बन जाएगी. फिश्र चाहे वो उसके बचपन के खूबसूरत लम्हों
को कैद किए फोटोग्राफस हो, फेवरेट ड्रेस, कहीं ट्रिप का टिकट या
फिर कोई खूबसूरत सी रिंग. हालांकि ये जरूरी नहीं कि प्रपोजक रते समय उपहार ही दिया जाए.
कुछ बेस्ट प्रपोजल
- ख्ूाबसूरत सी रिंग देकर प्रपोज करें जो कभी उसने खरीदने की ख्वाहिश की हो.
- अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्लान करें और फिल्म के बीच में ंनरदे पर अपने प्यारे से प्रपोजल की रिकार्डिंग प्ले करवाएं.
- फ्लाइट में अगर साथ जा रहे हां तो वहां के इंटरकॉम से भी उसको प्रोपोज कर सकते हैं.
- उनकी किसी पसंदीदा चीज पर विल यू मैरी मी? का प्यार सा काई लगाकर छेाड सकते हैं जब अकेले में वो उसे देखंेगी तो उसे आपका यह अंदाज जरूर भाएगा.
- अगर उन्हें बारिश पसंद हो तो गर्लफ्रेंड को रिमझिम बारिश में एक लांग ड्राइव पर ले जाएं. और उस रोमांटिक माहौल में उसे शादी के लिए प्रपोज करें.
आज की लाइफ बहुत ज्यादा फास्ट है बावजूद इसके इश्क और प्रेम की परिभाषा को
वक्त बदल नहीं पाया है इसलिए प्यार के इजहार को खूबसूरत और यादगार बनाकर ही अपने
साथी को जीवनसाथी बनाया जा सकता है.