Friday, July 5, 2013

हौबी और करियर अनूठा संगम - गिफ्ट बौक्स पैकिंग, डिजाइनिंग और एनवलप डिजाइनिंग



आजकल के किशोर सिर्फ किताबी पढाई पर यकीन नहीं करते हैं. इन पर तो क्रिएटिव स्टफ का क्रेज चढा हुआ है. अब इनमें स्कूल की स्टडी के साथ-साथ कोई प्रोफेशनल कोर्स या हॉबी कोर्स करने की भी लालसा दिखाई देती है. षायद इसीलिए ये किषोर अब ऐसे हॉबी कोर्सेस का रुख कर रहे है, जहां से फन और लर्निग का मजा एक साथ उठा सकें. हम ऐसे ही फनलविंग किषारों को गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग से रूबरू करा रहे हैं जो इन्हें न सिर्फ रचनात्मक संतुश्टि देगा बल्कि रोजगार का नया अवसर भी लेकर आएगा.



गिफ्ट बौक्स मेकिंग और पैकिंग 
कोई फेस्टिव सीजन हो, षादी हो या फिर वैलेंटाइन से लेकर चैकलेट डे.  इन सब दिनों में गिफ्ट लेने और देने की एक होड़ सी दिखाई देती है. असल में गिफ्ट्स का लेनदेन  आज फैशन बन चुका है. इसीलिए इसकी पैकिंग पर जोर दिया जाने लगा है. गिफ्ट पैकेजिंग एक हुनर है, कला है जो आज एक रचनात्मक करियर की षक्ल ले रहा है. गिफ्ट बौक्स की मेकिंग और पैकिंग किसी भी उपहार को खूबसूरती के साथ सामने वाले व्यक्ति के समक्ष पेश करने की कला है. इसीलिए कई किषारेर इस कला को सीख्ना चाहते हैं. आजकल गिफ्ट पैकेजिंग में कपड़ों, गहनों, टीका और फ्रूट थाली व डलिया, बुके, फलों, बर्तनों, मूर्तियों, पेंटिंग्स, खिलौनों, फ्रेम, चॉकलेट, मिठाई व अन्य खाने-पीने की चीजों की पैकिंग की जाती है. अगर आप भी चमकीले कागजों, रंग-बिरंगे रिबन, चटख रंगों के कपडों के अलावा क्रिस्टल और फूल पत्तियों की मदद से उपहार को खूबसूरत अंदाज दे सकते हैं तो गिफ्ट डिजाइनर के तौर पर करियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं.

एनवलप डिजाइनिंग
गिफ्ट बौक्स मेकिंग और पैकिंग के अलावा एनवलप डिजाइनिंग सीखने के लिए भी किषोरों में खासी उत्सुकता दिखाई देती है. ईस्ट दिल्ली के राधेपुरी इलाके में क्राफट विला की संचालक वसुधा अरोड़ा अपने इंस्टटीटयूट में कई तरह के क्रिएटिव कोर्स करवाती हैं, इसमें एनवलप डिजाइनिंग भी षामिल है. इस कोर्स में वह एक ही एनवलप को कई तरह से डिजाइन करना सिखाती हैं. इसके अंतर्गत वह अपनी क्लास में लगभग आधे घंटे में दो तरह के मैटेरियल से बनने वाले एनवलप को डिजाइन करने का गुर सिखाती हैं. वह बताती हैं कि हम हम हैंडमेड सीट और टिस्यू पेपर के इस्तेमाल से एनवलप डिजाइन करते हैं. एनवलप डिजाइनिंग के लिए हैंडमेड षीट के अलावा फेवीबौंड, डेकोरेषंस मैटेरियल, मार्बल पाउडर, थर्माकौल फेवीकोल का पेस्ट वगैरह इस्तेमाल होते हैं. वहीं टिस्यू एनवलप डिजाइनिंग में टिस्यू फैबरिक और प्लास्टिक सीट और गोल्डन लेसेज यानी चमकीले रिबन और ग्ल्यूगम को प्रयोग में लाया जाता है. इन सब मैटेरियल से विभिन्न प्रकार के एनवलप डिजाइन हो सकते हैं. ये एनवलप कई आयोजनों खासतौर पर षादी के कार्यक्रमों में ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. फिर चाहे वो सगुन के लिए रूपयों का लिफाफा हो या फिर रिष्तेदारों के लिए कपडों के उपहार. षादी के कार्ड के अलावा अलगअलग तरह के ग्रीटिंग कार्ड में भी एनवलप डिजाइनिंग का काम होता है. आमतौर पर किषोर ये सब 2 से 3 दिन  में सीख सकते हैं. फिर भी इसकी कई वैराइटी सीख्ने के लिए एक कोर्स भी होता है.

हौबी के साथ करियर भी 
दिल्ली में क्रिएटिव क्राफट नाम की संस्था चलाने वाली रितु दुआ कहती हैं कि बाजार में क्रिएटिव स्टाइल वाले गिफ्ट पैक्स की बढ़ती डिमांड की वजह से इस कोर्स को लेकर किषोरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. रचनात्मक सोच वाले माता पिता भी बच्चों को इस तरह के कोर्सेसे के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं. हमारी भी यहीं कोषिष रहती है कि इन किषोरों के हुनर को एक मुकाम तक पहुचाएं  और रही बात शैक्षिक योग्यता की तो इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप हाईस्कूल और इंटरमीडिएट से ग्रेजुएट तक हो सकते है.  लेकिन इन सबके अलावा सबसे बडी योग्यता यही है कि आप क्रिएटिव हों और किसी भी चीज को और खूबसूरत रूप दे सकें.

पौकेट भी भरी रहेगी
गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग का कोर्स करके कम से कम लागत पर  30 40 हजार रुपए प्रति माह तक कमाए सकते हैं. इसके अलावा आप गिफ्ट पैकिंग और डिजाइनिंग का काम करने वाले स्टूडियो में काम कर सकते हैं. खुद का स्टूडियो भी चला सकते हैं. आपको बर्थ-डे पार्टीज के अलावा शादियों जैसे आयोजनों पर भी गिफ्ट्स पैक करने का कांट्रेक्ट मिल सकता है.

जगह का चुनाव और रौ मेटेरियल का बाजार
गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग का काम शुरू करने के लिए आप अपने घर के हौल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कोषिष यहीं करें कि आपका हौल या घर बाजार के नजदीक हो. आमतौर पर इस काम के लिए आपको शिपिंग रैप, ग्लू यानी फेविकोल, सेलो टेप, डेकोरेटिव मैटीरियल, बास्केट, कागज बॉक्स, गिफ्ट रैप पेपर, टैग, कैंची, सिफॉन, हैंडमेड पेपर, रिबन और एक टेबल या प्लेन मजबूत प्लाई या गत्ते आदि की जरूरत पड़ती है. ये रौ मैटीरियल सारा सामान आप पुरानी दिल्ली के किनारी बाजार से थोक, फुटकर मे खरीद सकते हैं. शॉपिंग बैग्स, ऑर्गेनिक कॉटन बेबी ब्लैकेंट, बीच टॉवल और ऑर्गेनिक कॉटन बाथ टॉवल से भी गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग का काम होता है. इनके अलावा हैंडमेड पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हैंडमेड पेपर हाथी के गोबर और पत्तियों से भी बनाए जाते हैं. पेपर के अलावा आप पेट्रॉलियम बेस स्टिक टेप से भी अपना गिफ्ट पैक कर सकते हैं. साथ ही न्यूजपेपर को भी यूज कर सकते हैं.



कहां सीख सकते हैं
अगर गिफ्ट डिजाइनिंग और एनवलप डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो कई प्राइवेट संस्थानों से इससे संबंधित छ से आठ महीनों का शॉर्ट टर्म कोस किया जा सकता है. 10 से 15 हजार रुपए में आप चाहें तो आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं, जिसके लिए आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.  इसके लिए आपको पढाई छोडने की भी कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली के कृश्णा नगर और प्रीत विहार में समर कैंप लगाकर बच्चों को गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग का प्रशिक्षण देनी वाली हर्श यादव के मुताबिक अक्सर वैकेषंस में किषारों ंके सामने यह सवाल खडा हो जाता है कि वह वैकेषन में क्या करें. इसी सवाल के जवाब में मैं समर कैंप में किषोरों को एनवलप डिजाइनिंग और गिफ्ट पैकिंग का कोर्स करवाती हूं. इससे न सिर्फ बच्चों की वैकेषंस अच्छे से बीतती है, बल्कि उनमें एक ऐसा हुनर जाग जाता है जिसका इस्मेताल वो घर से लेकर रोजगार तक कहीं भी कर सकते हैं. हमारे कैंप में बेसिक पैकेजिंग के साथ मैटीरियल सोर्स, मार्केटिंग के गुण और पैकिंग से जुड़ी बारीकियां  भी सिखाई जाती हैं. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान क्राफ्ट एंड सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में 18 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है.

आजकल के उत्साही और इनर्जी से लबरेज किषोर पल पर में आसमान छूना चाहते हैं लेकिन इनके आसमान छूने की हसरत को पंख मिलते हैं इन क्रिएटिव हौबीज से, जो इनका करियर तो बनाती हैं साथ ही दुनिया को देखने का एक नया नजरिया भी देती हैं. बस अगर आप टीनेजर हैं और आपमें रुचि और हर सजावट की चीज को नए एंगल से देखने की लगन है तो समझ लीजिए आपे आसमान छूने के लिए तैयार है. गिफ्ट पैकेजिंग और एनवलप डिजाइनिंग का काम आपके हुनर पर निर्भर करता है. इस सीजन में आप भी अपने रचनात्मक पहलू को पंख दें और लर्न और फन को जिंदगी का नया फंडा बना लें.


प्रमुख संस्थान

क्रिएटिव क्राफट, रितु दुआ
56 डी , कमला नगर,
दिल्ली 110007
09811924932

क्राफट विला, वसुधा अरोडा
9 राधेपुरी एक्सटेंषन 1
दिल्ली 110051
09811320399

बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र,
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग,
गांधी दर्शन, राजघाट, नई दिल्ली-110002
वेबसाइट- www-kvic-org-in

इंडियन इंस्टीटयूूट ऑफ पैकेजिंग
ई-2 एमआईडीसी एरिया, अंधेरी ईस्ट, मुंबई-93
बेवसाइट- www-iip&in-com

क्राफ्ट एंड सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन
3484ध्1, नारंग कॉलोनी, त्रिनगर, नई दिल्ली-110035 एवं
ई-61, लाजपत नगर-दो, फस्र्ट फ्लोर, नई दिल्ली-110024
बेवसाइट-www-candleclassesandmaterial-com

मैग्निफिसेंस एकेडमी ऑफ पैकेजिंग प्रोफेशनल
सी-91 भारत नगर, नई दिल्ली-110025
बेवसाइट  -www-mapp-co-in

No comments:

Post a Comment