वर्ल्ड कप की जीत का खुमार उतरा भी नहीं कि आईपीएल ने दस्तक दे दी है. एक बार फिर पूरा देश क्रिकेट की खुमारी में डूबेगा, लेकिन इस बार मुक़ाबला थोड़ा अलग होगा. आईपीएल 4 में क्रिकेट के सूरमा अपने देश के लिए नहीं, बल्कि अपनी-अपनी स्टेट टीमों के लिए खेलेंगे. मसलन कोई किंग्स इलेवन तो कोई सुपरकिंग्स की दावेदारी के लिए मैदान में उतरेगा. क्रिकेट की इस फटा़फट जंग में एक ही टीम में कई देशों के सूरमा एक साथ खेलते नज़र आएंगे. इस बार के आईपीएल की नीलामी की बात करें तो इस बार का वर्ल्डकप खिलाडि़यों की क़ीमतों का चयन का आधार नहीं बना, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले ही इन खिलाडि़यों की बोली लग चुकी थी. इस बोली में कुछ खिलाडि़यों पर करो़डों बरसे तो सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर का रास्ता भी दिखाया. बाद में भले ही शाहरुख खान ने बयानबाज़ी कर मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दादा की जितनी बेइज्ज़ती होनी थी, हो गई.
आईपीएल के अलावा बीसीसीआई ने गत वर्ष खिलाड़ियों की मैच फीस में उल्लेखनीय वृद्धि की थी. बोर्ड ने टेस्ट मैच फीस को ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए, वन-डे फीस को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए और टी-20 मैच की फीस को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया था. रणजी ट्रॉफी में भी प्रतिदिन 40 हज़ार रुपए के हिसाब से चार दिन के मैच के लिए एक लाख 60 हज़ार रुपए मिलते हैं. गंभीर के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी यूसु़फ पठान (कोलकाता नाइट राइडर्स) और रॉबिन उथप्पा (पुणे वॉरियर्स) को प्रति मैच 69 लाख रुपए मिलेंगे. इन दोनों को इनकी टीमों ने समान रूप से 9.66 करोड़ रुपए की क़ीमत पर खरीदा है. इस क़ीमत को देखते हुए देश के ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता धनराशि के लिहाज़ से मीलों पीछे छूट जाते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान रह चुके सौरव गांगुली का आईपीएल के चौथे संस्करण में खेलने का सपना अधूरा रह गया है. आईपीएल की सबसे नई कोच्चि फ्रेंचाइजी टीम ने गांगुली को अपने साथ जोड़ने के संबंध में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से अनुरोध किया था, लेकिन नीलामी प्रक्रिया में किसी टीम ने गांगुली के लिए बोली नहीं लगाई थी. गांगुली के अलावा वीआरवी सिंह और वसीम जा़फर को भी नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. कोच्चि ने नीलामी के बाद गांगुली से संपर्क किया था, क्योंकि उसके मालिकों का मानना था कि उनके साथ कम से कम एक विशुद्ध भारतीय बल्लेबाज़ रहना चाहिए, लेकिन इसे लेकर अन्य फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद गांगुली का आईपीएल स़फर समाप्त हो चुका है.
आईपीएल के शुरुआती तीन संस्करणों में खेलने के बाद गांगुली ने आईपीएल 4 के लिए अपनी आधार क़ीमत 400,000 डॉलर रखी थी, लेकिन पहले और दूसरे चरण की नीलामी के बाद भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसके बाद विशेष हालात में की गई नीलामी में कई अन्य खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई, लेकिन गांगुली को फिर कोई खरीददार नहीं मिला. इसके अलावा अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी. जैक्सकालिस पर 11 लाख डॉलर की, ब्रैट ली पर चार लाख डॉलर, ओयन मॉर्गन पर 3.5 लाख डॉलर, ब्रैड हैडिन पर 3.25 लाख डॉलर, एंजेलो मैथ्यूज़ पर 9.5 लाख डॉलर, ग्रैहम स्मिथ पर पांच लाख डॉलर, कैलम फ़र्ग्यूसन पर तीन लाख डॉलर, मिशेल मार्श पर 2.9 लाख डॉलर, महेला जयवर्द्धने पर 15 लाख डॉलर, मुथैय्या मुरलीधरन पर 11 लाख डॉलर, एंड्रयू सायमंड्स पर 8.5 लाख डॉलर, एबी डिविलियर्स पर 11 लाख डॉलर, ज़हीर ख़ान पर नौ लाख डॉलर, तिलकरत्ने दिलशान पर 6.5 लाख डॉलर, डैनियल विटोरी पर 5.5 लाख डॉलर, डेविड वॉर्नर पर 7.5 लाख डॉलर, मोर्नी मोर्केल पर 4.75 लाख डॉलर, ऐडम गिलक्रिस्ट पर नौ लाख डॉलर, डेविड हसी पर 14 लाख डॉलर, डेल स्टेन पर 12 लाख डॉलर, केमरून व्हाइट पर 11 लाख डॉलर, डैन क्रिस्टियन पर नौ लाख डॉलर, कुमार संगकारा पर सात लाख डॉलर, केविन पीटर्सन पर 6.5 लाख डॉलर, रॉस टेलर पर 10 लाख डॉलर, योहान बोथा पर 9.5 लाख डॉलर, राहुल द्रव़िड पर पांच लाख डॉलर, एस. बद्रीनाथ पर आठ लाख डॉलर, डगी बॉलिंजर पर सात लाख डॉलर और माइकल हसी पर 4.25 लाख डॉलर का दांव लगा है. अब ये खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को कितना मुना़फा पहुंचाते हैं यह तो शुरुआती मैच से ही सामने आ जाएगा, लेकिन इतना तय है कि इस ग्लैमर और बेशुमार तड़के के सीजन-4 में का़फी हंगामा होने वाला है.
आईपीएल 4 में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, मुरली विजय, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, एस बद्रीनाथ, जोगिंदर शर्मा, सुदीप त्यागी, अभिनव मुकुंद, अनिरुद्ध श्रीकांत, गणपति विग्नेस, के वासुदेवदास, शादाब जकाती, विजय कुमार योमहेश.
विदेशी खिलाड़ियों में एल्बी मोर्कल, माइक हसी, ड्वेन ब्रावो, डग बोलिंगर, स्कॉट स्टायरिस, बेन हिल्फेनहास, नुवान कुलशेखरा, सूरज रणदीव, जार्ज बैली और फाफ डु प्लेसिस.
मुंबई इंडियंस
सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, मुना़फ पटेल, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, अली मुर्तज़ा, अंबाती रायडू, धवल कुलकर्णी, पवन सुयाल, राजगोपाल सतीश, सुरुल कंवर, सूर्य कुमार यादव, टी सुमन, याजवेंद्र सिंह चाहल.
विदेशी खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, एंड्रयू सायमंड्स, डेवी जैकब्स, जेम्स फ्रैंकलिन, मोएसिस हेनरीक्वेंस, एल्डेन ब्लिजार्ड, दिलहारा फर्नांडो.
कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर, यूसु़फ पठान, मनोज तिवारी, लक्ष्मीपति बालाजी, जयदेव उनाद्कट, इक़बाल अब्दुल्ला, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मानविंदर सिंह बिस्ला, प्रदीप सांगवान, रजत भाटिया, सरबजीत लाड्डा, शमी अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी.
विदेशी खिलाड़ियों में जैक्स कालिस, ब्रैड हैडिन, शाकिब अल हसन, ब्रेट ली, इयोन मोर्गन, रियान टेन डजटेच, जेम्स पैटिसन.
कोच्चि टस्कर्स केरल
वीवीएस लक्ष्मण, एस श्रीसंथ, आरपी सिंह, पार्थिव पटेल, रविंदर जडेजा, रमेश पवार, आर विनय कुमार, बी अखिल, चंदन मदान, दीपक चोगुले, केदार जाधव, राइपी गोम्स, सुशांत मराठे, तन्मय श्रीवास्तव, वाई गणेश्वर राव, यशपाल सिंह, प्रशांत पद्मनाभन.
विदेशी खिलाड़ियों में महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैक्कुलम, स्टीवन स्मिथ, मुथैया मुरलीधरन, ब्रैड हॉज, थुषारा परेरा, स्टीव ओकेफी, ओवेश शाह, माइकल क्लिगंर, जॉन हेस्टिंग्स.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर
विराट कोहली, ज़हीर खान, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद कै़फ, अरुण कार्तिक, सीएम गौतम, अबरार क़ाज़ी, मयंक अग्रवाल, भरत नारायण, राजू भटकल, श्रीनाथ अरविंद, रियान निनान, असद खान पठान.
विदेशी खिलाड़ियों में तिलकरत्ने दिलशान, एबी डीविलियर्स, डेनियल विटोरी, डर्क नानेंस, चार्ल लेंगलवेल्ट, ल्यूक पोमरबाश, जोहान वान डर वाथ, रिली रोसो, नुवान प्रदीप, जोनाथन वांडियार.
डेक्कन चार्जर्स
शिखर धवन, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, मनप्रीत गोनी, आकाश भंडारी, आनंद राजन, अंकित नागेंद्र, अर्जुन यादव, आशीष रेड्डी, भरत चिपली, डीवी रवि तेजा, हरमीत सिंह बंसल, ईशांक जग्गी, ईशान मल्होत्रा, जयदेव शाह, केदार देवधर, सन्नी सोहेल.
विदेशी खिलाड़ियों में केविन पीटरसन, कैमरून व्हाइट, कुमार संगकारा, जेपी डुमिनी, डेल स्टेन, डेनियल क्रिश्टियन, क्रिस लिन, जुआन थेरोन, माइकल लंब.
दिल्ली डेयर डेविल्स
वीरेंद्र सहवाग, इऱफान पठान, नमन ओझा, अजित अगारकर, अशोक डिंडा, उमेश यादव, वेणुगोपाल राव, अविष्कार साल्वी, प्रशांत नायक, राजेश पवार, रोबिन बिष्ट, एस श्रीराम, तेजस्वी यादव, उन्मुक्त चंद, वरुण एरोन, विकास मिश्रा, विवेक यादव, योगेश नागर, शाहबाज़ नदीम.
विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, जेम्स होप्स, मोर्ने मोर्कल, एरोन फिंच, मैथ्यू वाडे, रोलोफ वान डर मर्व, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, ट्रेविस बिर्ट, कोलिन इंग्राम, राबर्ट फ्राइलिंक.
सहारा पुणे वारियर्स
युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, आशीष नेहरा, मुरली कार्तिक, अभिषेक झुनझुनवाला, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, गणेश गायकवाड़, हरप्रीत सिंह भाटिया, हर्षद खादिवाले, कामरान खान, मनीष पांडे, मिथुन मन्हास, मोहनीश मिश्रा, राहुल शर्मा, सचिन राणा, श्रीकांत वाग, श्रीकांत मुंडे, इम्तियाज़ अहमद.
विदेशी खिलाड़ियों में ग्रीम स्मिथ, टिम पैने, एंजेलो मैथ्यूज, नाथन मैक्कुलम, कैलम फर्गुसन, वायने पार्नेल, मिशेल मार्श, जेरोम टेलर, अल्फांसो थामस, जेसी राइडर.
राजस्थान रॉयल्स
राहुल द्रविड़, पंकज सिंह, आकाश चोपड़ा, अभिषेक राउत, आदित्य डोले, अजिंक्या रहाणे, अमित पौनीकर, अशोक मनेरिया, दीपक चाहर, दिशांत याग्निक, फैज फैज़ल, नयन दोषी, पिनाल शाह, समद फल्लाह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित सिंह, दिनेश सालुंखे, स्वप्निल असनोदकर, सुमित नारवाल, अंकित चव्हाण.
विदेशी खिलाड़ियों में शेन वॉर्न, शेन वाटसन, रोस टेलर, जोहान बोथा, पॉल कालिंगवुड, शान टैट.
किंग्स इलेवन पंजाब
दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, भार्गव भट, बिपुल शर्मा, लव अबलिश, मनदीप सिंह, नितिन सैनी, पारस डोगरा, पाल वालाथी, शलभ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ चिटणिस, सन्नी सिंह, विक्रमजीत मलिक, अमित यादव.
विदेशी खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, शान मार्श, डेविड हसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रेयान हैरिस, दिमित्री मस्करेनहास, नाथन रेमिंगटन.
No comments:
Post a Comment